इंद्रपाल सिंह इटारसी। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में बीते दिन नाथूराम गोडसे (Nathuram godse) जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए गए. दसअसल इटारसी (Itarsi) के मेहरागांव स्थित एक गार्डन में अखिल भारतीय हिंदू महसभा (All India Hindu Mahasabha) का सम्मेलन था. इस सम्मेलन में महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे उपस्थित थे.

19 फरवरी रात को मेहरागांव के एक गार्डन में अखिल भारतीय हिंदू सम्मेलन में महासचिव देवेंद्र पांडे ने कहा कि महासभा ने राममंदिर की लड़ाई लड़ी. अब महासभा ने मध्यप्रदेश के धार जिले में भोजशाला जो सरस्वती देवी का प्राचीन मंदिर है, उसे मुक्त कराने का संकल्प लिया है. भोजशाला की मुक्ति के लिए पूरे मध्यप्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है.

देवेंद्र पांडे ने कहा कि नाथूराम गोडसे के इतिहास को छुपाया गया है. उन्होंने कहा कि मैं चैलेज करता हूं, जो लोग गोडसे को हत्यारा मानते हैं, प्रमाणिकता के आधार पर मुझसे बात करें. नाथूराम गोडसे हिंदू महासभा के कर्मठ नेता थे, जिसने गांधी को पिता तुल्य माना, उन्हें सिर्फ एक लाइन में हत्यारा कह देने से वे हत्यारा नहीं हो जाते.

MP में बंद होंगे अहाते: बैठकर शराब पीने पर भी लगी रोक, सतना मेडिकल कॉलेज के लिए 1589 पदों की स्वीकृति, शिवराज कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले

पूरे विश्व में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं हुआ, जिसे सजा सुनाने के बाद जज ने अंतिम फैसला करते हुए त्यागपत्र दे दिया हो और गोडसे के नाम पर उनकी जीवनी लिखी हो. निश्चित तौर पर गोडसे को इस राष्ट्र का आदर्श होना चाहिए, क्योंकि उनका मानना था कि राष्ट्र सर्वोपरि है. गोडसे ने इस बात को सिद्ध किया है, इसलिए गोडसे का नारा पहले भी लगाते थे, अब भी लगाते है और आगे भी लगाते रहेंगे.

MP में विकास यात्रा का विरोध: धार में पूर्व विधायक ने कहा- तेरे कहने से नहीं करेंगे, शहडोल में MLA को दिखाया काला झंडा, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus