आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज युवाओं से भेंट-मुलाकात करने जगदलपुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे हैं. इस मौके पर युवाओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम स्थल पर कका है तो भरोसा है के नारे गूंजते रहे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई घोषणाएं की. सुकमा के छात्र की मांग पर मुख्यमंत्री ने सुकमा जिले में एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने की घोषणा की.
भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार बनने के बाद हमने भ्रष्टाचार को खत्म करने लड़ाई लड़ी. राशन कार्ड बनाने में कमीशन लगता था. टिफिन बनाने में पैसा का भ्रष्टाचार होता था. पिछली सरकार ने मोबाइल बाटी थी. आज किसी के पास वो मोबाइल नहीं है. आज जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस सभी डॉक्यूमेंट घर बैठे बन रहा है.
ये है सीएम भूपेश बघेल की घोषणाएं
- कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बस में किराया नहीं लगेगा.
- सुकमा के छात्र की मांग पर मुख्यमंत्री ने सुकमा जिले में एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने की घोषणा की.
- दुरस्त अंचलों में 11वीं, 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन कोचिंग की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी.
- स्कूलों में बच्चो के लिए आधुनिक तकनीकी की जानकारी के लिए व्यवस्था की जाएगी.
- नारी सुरक्षा और सम्मान, महिलाओं और बालिकाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म करने वालों को शासकीय सेवाओं में मौका नहीं मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल में लंबी कूद, दौड़ में जो जीतता है उसको उत्कृष्ठ खिलाड़ी घोषित की जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक