रंजीत कुमार सम्राट/लखीसराय: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में तनाव का माहौल है. 26 की मौत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई पार्टी के नेता सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ गुस्सा जता रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के लखीसराय में तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कैंडल मार्च निकाला, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग गए.
पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए गए नारे
दरअसल, कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता शामिल हुए. आरजेडी जिलाध्यक्ष कालीचरण दास और आरजेडी नेता प्रेम सागर की मौजूदगी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, ऐसे में इसको लेकर बिहार में अब सियासत भी गर्म हो गई है. वहीं, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसको लेकर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.
‘समाज इसका बहिष्कार करता है’
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि देश के अंदर कोई पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता है, तो ऐसे नेता जो इन लोगों को संरक्षण देने का काम करते है, समाज इसका बहिष्कार करता है, ऐसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए. वोट लेने के लिए देश के खिलाफ और देश के दुश्मन के लिए भी जिंदाबाद का नारा लगवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- ‘उनके पिता ने अराजकता फैलाने का काम किया है’
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें