अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में 16 मार्च से शुरू होने वाले 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू नहीं हुआ था. अब बुधवार 23 मार्च से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. बच्चों के टीकाकरण के लिए Cowin पोर्टल पर स्लॉट ओपन हो गए हैं. जनशिक्षा केन्द्रों में करीब एक-एक हजार स्लॉट ओपन किए गए है. इसके अलावा कोविन पोर्टल पर पंजीकृत अपने पुराने मोबाइल नंबर से टीकाकरण करवा सकेंगे.

राजधानी भोपाल में 12 से 14 साल के 80 हज़ार से भी ज़्यादा बच्चों का वैक्सीनेशन होना है. सीएम ओल्ड कैम्पीयन ग्राउंड से अभियान की शुरुआत करेंगे. पहले दिन 166 स्कूलों और 13 अस्पतालों में टीके लगेंगे. वैक्सीनेशन के पहले बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाया जाएगा. रोजाना सात से आठ हजार बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. बता दें कि होली, रंग पंचमी और स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण शिविर को देखते हुए टीकाकरण की तारीख आगे बढ़ाई गई थी.

योगी की राह पर शिवराज! गैंगरेप और हत्या के मुख्य आरोपी के घर चला बुलडोजर, जिला प्रशासन ने जेसीबी से मकान किया जमींदोज

इन बातों का रखें ख्याल

माता-पिता अपने 12 से 14 साल के बच्चों को घर से भोजन कराकर ही वैक्सीनेशन के लिए भेजें. अपने साथ पानी की बॉटल लेकर आएं. वैक्सीन लगवाने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केन्द्र पर रूकें. टीकाकरण के तुरंत बाद बच्चों को खेलने, एक्सरसाइज और दौड़भाग वाली एक्टिविटीज से रोकें.

Petrol-Diesel Latest Price: मप्र में बढ़े पेट्रोल-डीजल और घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम, आज से नई दरें लागू, जानिए कितने रुपये प्रति लीटर हुआ ?

रजिस्ट्रेशन के लिए खास बातें

परिवार के अन्य सदस्यों का जिस मोबाइल नंबर से वैक्सीनेशन हुआ है. कोविन पोर्टल पर उसी मोबाइल से अधिकतम छह सदस्य रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन यानि टीकाकरण केन्द्र पर सीधे जाकर कराया जा सकता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus