शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स के पास फोर्स लगाकर झुग्गियां हटाई जा रही है। प्रशासन के इस कदम पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भड़क ऊठे। उन्होंने सवाल उठाए हैं कि क्या ताकत कमजोरों को उजाड़ने के लिए बची है?

बिजली टैरिफ में वृद्धिः वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, नियामक आयोग और सरकार पर मिलीभगत का लगाया आरोप

उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘प्रभु श्रीराम त्याग, मर्यादा और समर्पण की अद्वितीय मिसाल हैं। श्यामला हिल्स के पास 4 एसडीएम, 101 अफसर और 4 थानों की फोर्स लगाकर झुग्गियां हटाई जा रही हैं, क्योंकि इलाक़ा VVIP है! क्या कानून सिर्फ गरीबों के लिए है? क्या प्रशासन की सारी ताकत कमज़ोरों को उजाड़ने के लिए ही बची है? मुख्यमंत्री जी, जिन भगवान राम के नाम पर आप गरीब आदिवासियों को बेघर कर रहे हैं, उन्हीं आदिवासियों ने वनवास में प्रभु श्रीराम को बेर खिलाए थे। यह अन्याय प्रभु श्रीराम को भी स्वीकार्य नहीं होगा।’

MP में नारी सम्मान के दावों की उड़ी धज्जियां: नागदा में क्लिनिक पर करने वाली युवती से छेड़छाड़, उज्जैन में महिला से गंदी हरकत

उमंग सिंघार ने आगे लिखा, ‘मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का आधिकारिक पत्र स्पष्ट करता है कि श्यामला हिल्स क्षेत्र में आदिवासियों को वन भूमि से बेदखल करना नियमों के विरुद्ध है। फिर भी आयोग के निर्देशों को नजरअंदाज कर झुग्गियां तोड़ना भाजपा सरकार की आदिवासी-विरोधी और मनमानी कार्यशैली को उजागर करता है। मैंने पहले भी शासन, प्रशासन को चेताया है कि ये कार्यवाही नियमों के विरुद्ध है।’

रफ्तार का कहरः जबलपुर में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 की मौत, 4 घायल, सभी अस्पताल में भर्ती

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं आपसे स्पष्ट और कड़े शब्दों में अपील करता हूं कि इस कार्यवाही को तुरंत रोका जाए, गरीबों के घर न तोड़े जाएँ, या उन्हें कानूनी रूप से सम्मानजनक पुनर्वास दिया जाए। अन्यथा, मैं उमंग सिंघार वचन देता हूं, इन आदिवासी परिवारों के साथ पहली कतार में खड़े होकर संघर्ष करूंगा। यह लड़ाई आस्था के नाम पर अन्याय की नहीं, न्याय और इंसानियत की है।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H