फगवाड़ा। पंजाब के अंतर्गत फगवाड़ा में गांव नरूड़ में बड़ी आगजनी की घटना हो गई है, जिसमें चार झुग्गियां जल कर खाक हो गई हैं। आग लगने का कारण अभी नहीं पता चला है, लेकिन इससे वहां रहने वालो को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।

आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नही मिली है, लेकिन आग बेकाबू हो गई थी, जिसे काफी मशक्कतों के बाद किसी तरह बुझाया गया। उस दौरान तक चार झुग्गियां जलकर राख हो चुकी हैं। झुग्गियों में रह रहे परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ऐसे में इस घटना ने उनके आवास व मूलभूत जरूरतों से जुड़ें कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों के पास अब न तो रहें के लिए जगह है और न ही सामान है। उनका जीवन चला पाना काफी कठिन हो गया है।

बताया जा रहा है की झुग्गी में अनाज भी रखा था, जिसमें चावल और गेहूं था। सभी समान और अनाज जल कर खत्म हो गया। आग लगने को सूचना मिलते ही तुरत लोगों ने मदद की और पानी डाला इसके बाद फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई, जो आग में काबू पाई।