Small Business Tips: अब सर्दी का मौसम खत्म होने के बाद गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में गर्मी में काम आने वाली कई चीजों की मांग बढ़ने वाली है. अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका है. हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी गर्मियों में डिमांड काफी बढ़ जाती है. इस बिजनेस को शुरू करके आप कम समय में बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं आइसक्रीम बनाने के बिजनेस की. वैसे तो आइसक्रीम बनाने वाली कई कंपनियां पहले से ही बाजार में मौजूद हैं, लेकिन आप अच्छी क्वालिटी की आइसक्रीम बनाकर अपने बिजनेस को सफल बना सकते हैं. आइए जानते हैं आइसक्रीम बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें.
इन चीजों की होगी जरूरत
आइसक्रीम बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनों की जरूरत होती है जैसे फ्रिज, मिक्सर, थर्मोकोल आइस कूलर बॉक्स, कूलर कंडेंसर आदि. कच्चे माल की बात करें तो दूध, मिल्क पाउडर, क्रीम, चीनी, मक्खन और अंडे जैसी चीजों की जरूरत होती है. ये सभी चीजें आप बाजार से होलसेल रेट पर आसानी से खरीद सकते हैं. इनके अलावा आपको कलर पाउडर और फ्लेवर पाउडर भी चाहिए.
कैसे शुरू करें बिजनेस
आप स्थानीय स्तर पर आइसक्रीम बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. आप यूनिट लगाने से पहले एक बार अपने आसपास के बाजार का सर्वे कर ऑर्डर की संभावना के बारे में जान सकते हैं. अपनी आइसक्रीम में विविधता के साथ, आप ग्राहकों का ध्यान अपने ब्रांड की ओर आकर्षित कर सकते हैं. ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए जरूरी है कि आप आइसक्रीम की कीमत कम रखें.
बिक्री के लिए होना चाहिए लाइसेंस
बाजार में किसी भी खाद्य पदार्थ को बेचने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होती है. यह लाइसेंस आपको FSSAI द्वारा जारी किया जाता है. इसके लिए आपको एक आवेदन देना होगा, जो ऑनलाइन भी दिया जा सकता है. आवेदन देने के बाद आपके उत्पाद का सैंपल टेस्ट किया जाएगा. इसमें सफल होने के बाद आपको लाइसेंस मिल जाएगा.
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक