रायपुर। राजधानी स्थित गोलबाजार में काफी लंबे समय से चना, मुर्रा, रूई, बाती, मटका जैसे दैनिक जीवन से जुड़ी उपयोगी वस्तुएं विक्रय करने वाली गरीब महिला फेरी वालों को स्मार्ट बाजार में दुकान मिलेगा. महापौर एजाज ढेबर से मिलकर लोगों ने स्मार्ट गोलबाजार में अपने भविष्य की चिंता को लेकर चर्चा की. नगर निगम और स्मार्ट सिटी के स्मार्ट गोलबाजार में रोजगार जारी रखकर उसे बढ़ाने का अवसर देने का अनुरोध किया.
महापौर एजाज ढेबर ने गोलबाजार को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करने जारी कार्य योजना के तहत गोलबाजार का अवलोकन किया. महापौर ने कहा कि रायपुर नगर निगम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के नेतृत्व राजधानी शहर में शहरी गरीबों के कल्याणार्थ राज्य शासन के अनुरूप अनेक कार्य योजनाएं निरंतर प्राथमिकता से संचालित करने का कार्य कृत संकल्पित होकर कर रहे है.