Smallcap Stocks Return: केंद्र सरकार ने जीडीपी के आंकड़े पेश (GDP figures) किए हैं, जिसमें जीडीपी दर 5.4 प्रतिशत बताई (GDP Latest News) गई है. पिछली 7 तिमाहियों में सबसे कम है. माना जा रहा था कि जीडीपी के आंकड़े के (Smallcap Stocks) कारण शेयर बाजार में गिरावट आएगी, लेकिन बाजार (Smallcap Stocks Return) ने सकारात्मक प्रदर्शन किया है.

इन स्मॉल कैप ने किया अच्छा प्रदर्शन

जीडीपी गिरने की चिंता के बीच इस सप्ताह बाजार में 89 स्मॉल कैप रहे. जिन्होंने इस सप्ताह निवेशकों को दोहरे अंकों में रिटर्न दिया है, जिनमें से 8 स्मॉल कैप शेयरों ने 25 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है.

इन स्मॉल कैप शेयरों ने दिया सबसे अधिक रिटर्न

इस सप्ताह सबसे अधिक रिटर्न देने वाला स्मॉल कैप शेयर लिंकन फार्मा रहा जिसने करीब 46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसके अलावा ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयर ने 36 प्रतिशत, शिवालिक केमिकल्स के शेयर ने 34 प्रतिशत और गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर ने 32 प्रतिशत का लाभ दिया है.

इन स्मॉल कैप शेयरों की धूम

इन सबके अलावा ओम इंफ्रा, एजीआई ग्रीनपैक, एचईजी, बोरोसिल रिन्यूएबल्स, एक्सिसकेड्स टेक, जिंदल वर्ल्डवाइड समेत करीब 11 स्मॉल कैप शेयरों ने इस सप्ताह अपने निवेशकों को 20% से 30% के बीच का मुनाफा दिया है.

इन मिडकैप शेयरों की धूम

स्मॉल कैप के अलावा मिडकैप सेगमेंट के कई शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है, जिसमें आईजीएल के शेयरों ने 17 फीसदी, पीबी फिनटेक के शेयरों ने 13 फीसदी और यूको बैंक के शेयरों ने 12 फीसदी का मुनाफा कमाया है.

जानिए किन शेयर्स ने मचाई धूम

स्मॉल कैप और मिडकैप सेगमेंट (small cap and midcap segment) के अलावा बाजार के Sensex index में टाइटन के शेयर ने 7 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जो सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर रहा. इसके अलावा अडानी पोर्ट्स (Adani Ports)  के शेयर में 6 प्रतिशत और अल्ट्राटेक के शेयर (UltraTech stock) में 5.8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.

आगामी कारोबारी सप्ताह कैसा रहेगा

आगामी कारोबारी सप्ताह कैसा रहेगा, इस पर बाजार विश्लेषकों का कहना है कि इस समय बाजार में निवेशक मोमेंटम स्टॉक जमा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि सरकार की ओर से पूंजीगत व्यय बढ़ेगा, जिससे वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपिटल गुड्स, रियल एस्टेट, सीमेंट और मेटल उद्योगों को सहारा मिल सकता है.