मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक एहम हिस्सा बना चुका है. इसके बिना हमारे कई काम अटक सकते हैं. हम आज अपने बिल भुगतान से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक लगभग सभी कार्यों के लिए इस गैजेट पर निर्भर हैं. यदि किसी भी तरह ये गैजेट ख़राब हो जाए या स्लो काम करने लगे तो हमे कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं. आज इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले है जो आपके तब काम आएँगे जब आपका स्मार्टफोन हैंग कर रहा होगा या जब आप लगातार इसमें एक के बाद एक ऐप्स चलाते हैं और इससे इसकी स्पीड स्लो हो जाती है.

फालतू ऐप्स को करें डिलीट
स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप होते हैं, जिनका हमें काम नहीं होता है या फिर जभी यूज में आते हैं तो ऐसे ऐप्स को डिलीट कर देना चाहिए. ऐसा करने से आप देखेंगे कि फोन का परफॉर्मेंस पहले से बूस्ट हो गया है. डिवाइस के परफॉर्मेंस में ऐप्स की अहम की भूमिका होती है और एक ही ऐप बहुत सारी स्टोरेज घेरकर रखता है. इसलिए डिवाइस में जितने कम ऐप होंगे वह उतना ही फास्ट काम करेगा.

सॉफ्टवेयर अपडेट्स
कई स्मार्टफोन कंपनियां अब तीन से पांच साल तक के सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट्स ऑफर कर रही हैं. नया फोन खरीदते समय इसे प्राथमिकता दें. वहीं अपने स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करें, क्योंकि ये सुरक्षा और स्मूथ फंक्शनिंग के लिए महत्वपूर्ण है.

डाटा मैनेजमेंट और सिक्योरिटी
फोन की स्मूथ परफॉर्मेंस में डाटा भी अहम रोल निभाता है. यानी फोन में जरूरत से ज्यादा डाटा मौजूद होगा तो फोन ठीक से काम नहीं कर पाएगा. समय-समय पर फोन से अनावश्यक डाटा को डिलीट करते रहें. साथ ही अपने स्मार्टफोन में एक अच्छा एंटीवायरस और सुरक्षा एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और अपने डाटा को सुरक्षित रखें. अपने स्मार्टफोन पर अनुपयोगी एप्स को हटा दें और आवश्यकता अनुसार अपने डाटा को साफ और व्यवस्थित रखें. अपने स्मार्टफोन में समय-समय पर अपने डाटा का बैकअप भी बनाएं और इसे सुरक्षित स्थान पर स्टोर करें, जैसे कि गूगल ड्राइव या हार्ड ड्राइव.

फैक्ट्री रीसेट
आपको फोन रीसेट करने का ऑप्शन मिलता है. फैक्ट्री रीसेट से फोन से सारा डेटा डिलीट हो जाता है. ऐसे में फैक्ट्री रीसेट करने से पहले डेटा का बैकअप जरूर लें. इसके Settings > System > Reset options > Erase all data (factory reset) पर जाकर फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं.