रायपुर। स्मार्ट सिटी को लेकर परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें सांसद, विधायक के साथ कमिश्नर और कलेक्टर मौजूद हैं. सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में हो रही बैठक में जून 2021 को स्मार्ट सिटी का कार्यकाल खत्म होने से पहले जारी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने पर चर्चा हो रही है.

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि आज स्मार्ट सिटी की सलाहकार समिति की सार्थक बैठक हुई है. मुझे खुशी है कि शहर में सभी विधायक, सारे एक्सपर्ट, कलेक्टर, एसपी व नगर निगम की टीम मौजूद रही. अच्छे सुझाव आए हैं. उन्होंने कहा कि पिछली दो बैठकों के बाद में अभी प्रगति हुई है, और बाकी बैठकें जल्दी-जल्दी होगी. जितने भी सुझाव आए हैं चाहे नालों के संदर्भ में हो, अच्छे मार्केट या फिर पार्किंग सुविधाओं के संदर्भ में हो इन सारी सुविधाओं को सम्मिलित करके शहर को स्मार्ट बनाने का निर्णय लिया है. मल्टी लेवल पार्किंग का काम चल रहा है बहुत सारे मार्केटों का विकेंद्रीकरण होगा तालाबों के सौंदर्यीकरण होंगे, अच्छे गार्डन बनेंगे. इस पर बातचीत हुई है.