मानसून की पहली ही बारिश ने शनिवार को नगर निगम की स्मार्ट सिटी की मुहिम और नाला-नाली व सफाई अभियान की कलई खोलकर रख दी. मात्र 45 मिनट की बारिश से शहर भर में रिहायशी इलाके, सड़क और नाले बारिश के पानी से लबालब हो गए. अलीगढ के कई इलाकों में जलभराव के साथ सड़क पर कीचड़ व गंदगी उफन आने से राहगीरों और वाहन चालकों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहे के पास स्कूटी सवार सिपाही दंपती नाले में जा गिरे.
बारिश के दौरान रामघाट रोड पर किशनपुर तिराहा स्थित बाबा मार्केट के सामने गंभीर हादसा होने से टल गया. यहां थाना बन्नादेवी में तैनात सिपाही दयानंद सिंह पत्नी को स्कूटी से डॉक्टर को दिखाने आए थे. बारिश के चलते रोड पर पानी भर जाने से सड़क किनारे नाला दिखाई नहीं पड़ा. जिसकी वजह से स्कूटी नाले में जा गिरी. गनीमत रही कि लोगों ने तत्काल दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया.
इसे भी पढ़ें – VIDEO : जान जोखिम में डालकर RPF जवान ने बचाई एक जिंदगी, ट्रैक पार कर रही थी महिला, तभी आ गई तेज रफ्तार ट्रेन, फिर…
शहर के कई निचले और रिहायशी इलाकों में भी बारिश का पानी घरों व दुकानों में जा घुसा. इतना ही नहीं जलभराव से नगर निगम का सेवाभवन परिसर, जवाहर भवन व मेयर कार्यालय में पानी भर गया. मानसून की पहली बारिश के बाद शहर भर में हुए जलभराव के बाद से नगर निगम ने सबक लेते हुए क्विक एक्शन टीमों का गठन किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक