Smartphone blast: महाराष्ट्र (Maharashtra) में स्मार्टफोन एक टीचर के लिए काल बनकर सामने आया। स्कूल से घर जा रहे टीचर का मोबाइल में अचानक ब्लास्ट हुआ और उसकी जान चली गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि, जिसने भी यह मंजर देखा उसकी रूह कांप गई। जिला परिषद प्रिंसिपल सुरेश संग्रामे और उनके दोस्त नत्थू गायकवाड़ शुक्रवार को बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सुरेश की शर्ट की जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो गया। हादसे में उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. बलास्ट के बाद दोनों घायलों को लोगों ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान प्रिंसिपल की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल व्यक्ति की स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के भंडारा जिले के साकोली तहसील में सिरेगाव टोला के पास एक बाइक से जा रहे टीचर की जेब में रखा हुआ मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में टीचर की मौत हो गई, जबकि साथ बैठा नत्थू नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
इस घटना के बाद जिले में खलबली मच गई है. मृतक जिला परिषद की स्कूल में प्रिंसिपल थे. बाइक से जाने के दौरान अचानक सुरेश की शर्ट की जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो गया. इस विस्फोट से उनके कपड़ो में आग लग गई. अचानक हुए ब्लास्ट के कारण दोनों को कुछ समझ नहीं आया. इस ब्लास्ट में सुरेश घायल हो गए. पूरा मामला महाराष्ट्र के भंडारा जिले के सिरेगांव का है.
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद लगी आग से सुरेश का सीना जल गया था. हादसे के बाद उन्हें पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं जब ब्लास्ट हुआ तो सुरेश के पीछे बाइक पर बैठे उनके दोस्त नत्थू बाइक से नीचे गिर गए. जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए, उनका भी भंडारा के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक