दिल्ली. एंट्री-लेवल हैंडसेट पेश करने के लिए स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने बुधवार को भारत में एक नया किफायती स्मार्टफोन-A16K लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन सभी चैनलों पर नीले, सफेद और काले रंग में 3 जीबी प्लस 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है.

वहीं, कंपनी ने एक बयान में कहा कि “स्मार्टफोन उन उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करता है जो एक एंट्री-लेवल हैंडसेट की तलाश में हैं, जो स्टाइलिश और हल्का हो. स्मार्टफोन AI पैलेट जैसे टूल के साथ रचनात्मक पोस्ट-प्रोडक्शन सहायता भी प्रदान करता है, जो इमेजिस को एक क्लिक के साथ लोकप्रिय संदर्भ इमेजिस की शैली में बदल सकता है.”

इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 15 : Umar Riaz को शो से किया गया बाहर, भाई Asim Riaz ने दिया रिएक्शन, कहा- अनफेयर हुआ है … 

क्या है फिचर्स 

इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है. A16K में 13 एमपी का मुख्य कैमरा और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा है. स्मार्टफोन में 4,230 एमएएच की बैटरी है. जिसकी कीमत 10,490 रुपए है.

इसे भी पढ़ें – डिवाइडर से टकराई ‘टार्जन’ की कार, जानिए फिर क्या हुआ … 

ओप्पो A16K मीडियाटेक के हेलियो जी35 एसओसी द्वारा संचालित है और कलर ओएस11.1 चलाता है. इसमें फ्लेक्सड्रॉप, थ्री-फिंगर ट्रांसलेट और फ्रीफॉर्म स्क्रीनशॉट जैसी विशेषताएं शामिल हैं जो काम पर उत्पादकता में सुधार करने में मदद करती हैं.