Smartworks IPO: शेयर बाजार में गुरुवार को एक अप्रत्याशित घटना देखने को मिली, जब Smartworks Coworking Spaces के शेयरों ने ज़ोरदार एंट्री की. कंपनी के शेयर बीएसई पर ₹436.10 और एनएसई पर ₹435 पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस ₹407 से क्रमशः ₹29.10 (7.15%) और ₹28 (6.9%) अधिक है. घाटे में चल रही इस कंपनी की यह मजबूत शुरुआत बाजार विश्लेषकों के लिए चौंकाने वाली रही.
Also Read This: सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट! सावन की शुरुआत में निवेश का सुनहरा मौका

Smartworks IPO
IPO को मिला जबरदस्त सब्सक्रिप्शन(Smartworks IPO)
Smartworks के ₹583 करोड़ के IPO में निवेशकों ने भारी दिलचस्पी दिखाई. इसमें ₹445 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹138 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल था. कुल मिलाकर, इस आईपीओ को 13.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
- संस्थागत निवेशकों (QIB) ने 24.92 गुना आवेदन किया
- गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 23.68 गुना आवेदन किया
- खुदरा निवेशकों ने 3.69 गुना आवेदन किया
- कर्मचारियों के लिए निर्धारित कोटा अपेक्षाकृत कम – 2.51 गुना भरा गया
Also Read This: SBI ने FD निवेशकों को दिया झटका! ब्याज दरों में फिर कटौती; अब कितनी होगी बचत?
मज़बूत बिजनेस मॉडल और ग्राहक आधार (Smartworks IPO)
Smartworks देश के प्रमुख शहरों में तकनीकी रूप से सक्षम प्रीमियम ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है. मार्च 2025 तक कंपनी के पास 1.69 लाख से अधिक सीटों का नेटवर्क है. इसके साथ ही कंपनी के पास 700+ कॉर्पोरेट और मल्टीनेशनल क्लाइंट्स हैं, जो इसके मज़बूत B2B मॉडल को दर्शाता है.
घाटे के बावजूद परिचालन स्तर पर अच्छा प्रदर्शन (Smartworks IPO)
हालांकि कंपनी अभी तक लाभ में नहीं है, फिर भी इसका परिचालन प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध घाटा ₹63 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष ₹50 करोड़ था. बावजूद इसके, EBITDA में 30% सालाना वृद्धि दर्ज की गई और यह बढ़कर ₹857 करोड़ हो गया – जो निवेशकों के विश्वास की एक बड़ी वजह है.
Also Read This: हिला शेयर बाजार, इस सेक्टर के शेयरों में बिकवाली
आईपीओ की राशि का उपयोग और भविष्य की योजनाएं (Smartworks IPO)
Smartworks आईपीओ से मिली पूंजी का उपयोग मुख्यतः ऋण चुकाने, नई ऑफिस लोकेशन्स शुरू करने, और विस्तार योजनाओं में किया जाएगा. कंपनी की ग्राहक प्रतिधारण दर भी मज़बूत है, जिससे इसके भविष्य की स्थिरता और विकास की संभावनाएं बेहतर दिखती हैं.
उच्च मूल्यांकन और घाटे को लेकर बनी चिंता (Smartworks IPO)
हालांकि लिस्टिंग शानदार रही, लेकिन बाजार विशेषज्ञ अब भी कंपनी के ऊंचे वैल्यूएशन और लगातार घाटे को लेकर चिंतित हैं. इसके बावजूद, बाजार की प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि निवेशक कंपनी के लॉन्ग-टर्म विज़न और टेक्नोलॉजी-फोकस्ड अप्रोच को लेकर आशावादी हैं.
Also Read This: iPhone 17 सीरीज का खुलासा! डिजाइन में बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा खास
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें