SMAT 2025 Final Ishan Kishan century: इन दिनों भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े घरेलू टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट यानी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 की धूम है. 18 दिसंबर यानी आज इस इवेंट का फाइनल मुकाबला चल रहा है. फाइनल में उस बल्लेबाज ने शतक ठोका, जिसने इस पूरे सीजन में कमाल की बैटिंग की है. वो इस सीजन का सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी बन चुका है. ये वही खूंखार खिलाड़ी है, जो भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक भी ठोक चुका है. फाइनल में उसने शतक लगाकर एक बार फिर टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाए हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन है ये सूरमा और उसने SMAT 2025 में क्या कर दिखाया है? जिसके बाद उसकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं.
यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वो हैं ईशान किशन. जी हां, झारखंड का ये खिलाड़ी इस वक्त गजब के फॉर्म में चल रहा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में वो झारखंड टीम के कप्तान हैं. पूरे सीजन उन्होंने बल्ले से आग उगली. फाइनल में भी किशन ने शतक ठोका. उन्होंने हरियाणा के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. किशन ने 45 बॉल पर शतक पूरा किया और 49 बॉल पर 101 रनों की पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 10 तूफानी छक्के शामिल रहे. हरियाणा के तेज गेंदबाज सुमित कुमार ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके अपना शिकार बनाया.
टीम ने बना दिए 262 रन
ईशान किशन ने 101, कुमार कुशाग्र ने 38 बॉल पर 81 फिर आखिर में अनूकूल रॉट ने 20 बॉल पर 40 और रॉबिन मिंज ने
14 बॉल पर 31 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम का स्कोर 262 रनों तक पहुंचा दिया. ये तो हुई मैच की बात, लेकिन यहां आपको किशन के इस सीजन में प्रदर्शन पर एक नजर डालना चाहिए, जो साबित करता है कि वो टीम इंडिया में वापसी के हकदार हैं.
33 छक्के 51 चौके और 517 रन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में किशन ने फाइनल समेत 10 मैच खेकर 517 रन बनाए हैं. उनका औसत 57 जबकि स्ट्राइक रेट 197.32 का रहा है. इस सीजन उन्होंने 33 छक्के और 51 चौके लगाए हैं. वो रन, चौके, और छक्के लगाने में सबसे आगे हैं. उनके बल्ले से 2 शतक और 2 फिफ्टी आई हैं. हाई स्कोर 113 रन है. ये आंकड़े अद्भुत हैं. जो बता रहे हैं किशन कितने अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं.
वनडे में दोहरा शतक ठोक चुके हैं ईशान किशन
ये वही ईशान किशन हैं जो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. 2023 में वो आखिरी दफा टी20, वनडे और टेस्ट में दिखे थे, जिसके बाद से ही टीम से बाहर हैं. उन्होंने वनडे में 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ 126 बॉल पर दोहरा शतक ठोका था. ये वनडे इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक था.उन्होंने 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 24 चौके और 10 सिक्स शामिल थे. भारत वो मैच 227 रनों से जीता था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



