स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना वायरस की वजह से अबतक सबकुछ अस्त व्यस्त है, क्रिकेट भी रुका हुआ है, दुनियाभर में स्पोर्ट्स इंवेंट पर ब्रेक लगे हुए हैं, मौजूदा सीजन में क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल को भी अभी फिलहाल टालना पड़ा है, मौजूदा साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप होगा या नहीं इस पर अभी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल को लेकर स्टीवन स्मिथ ने बड़ी बात कही है।

 

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज और और आईपीएल में  राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने बड़ी बात कही है।स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि अगर अक्टूबर नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप अगर स्थगित होता है तो वो आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं।कंगारू खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि देश के लिए वर्ल्ड कप खेलने से बढ़कर कुछ भी नहीं है, निश्चित तौर पर मैं वर्ल्ड कप को तरजीह दूंगा, लेकिन अगर वो स्थगित होता है और आईपीएल का आयोजन होता है तो मैं इस टी-20 लीग में खेलने को तैयार हूं।

 

स्टीवन स्मिथ कहते हैं कि हालात अभी हमारे काबू के बाहर हैं, हम वही कर रहे हैं जो हमसे कहा जा रहा है। स्मिथ आगे कहते हैं कि मैंने इसके बारे में अभी सोचा नहीं है, हम पेशेवरों और सरकार की सलाह पर अमल करेंगे, इस समय दुनिया के जो हालात हैं क्रिकेट आप्रासंगिक हो गया है, जब सही समय होगा और हमसे कहा जाएगा तो हम वापसी करेंगे, तब तक शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है लेकिन जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर के स्लॉट में आईपीएल का आयोजन कराना चाह रहा है। 

Attachments