स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बढ़ते फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर निशाना साधा है. स्मिथ ने कहा कि, इससे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों पर दबाव बढ़ा है. स्मिथ ने बुधवार से द ओवल में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले पांच दिवसीय मुकाबलों के भविष्य को लेकर सोमवार को चिंता जताई. उन्होंने कहा कि छोटे देशों को भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों के खिलाफ पर्याप्त टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले क्रिकेट के लंबे प्रारूप के अनिश्चित भविष्य पर बात की.

स्मिथ ने भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले कहा कि हां, मैं थोड़ा चिंतित हूं. लेकिन उम्मीद करता हूं कि टेस्ट क्रिकेट चलता रहेगा. मुझे लगता है कि यह अभी अच्छी स्थिति में है. उन्होंने कहा कि हाल में हमने कुछ शानदार मुकाबले देखे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि एक परंपरावादी के रूप में जिसे टेस्ट क्रिकेट पसंद है, मैं उम्मीद करता हूं कि यह सभी बोर्ड के लिए शीर्ष पर रहेगा और आगामी समय में आगे बढ़ता रहेगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में स्मिथ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण कड़ी चुनौती पेश करेगा.

बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सोमवार को द ओवल में पहले लंबे ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया और पर्याप्त संकेत मिले कि चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को खेलने का मौका मिलेगा. वह ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस के अलावा तेज गेंदबाजी में चौथा विकल्प होंगे. लंदन में पिछले हफ्ते गर्म मौसम था लेकिन सोमवार को मौसम ठंडा था और आसमान में बादल छाए रहे. स्मिथ ने कहा कि कुछ समय पहले भारत में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया की तैयारी रविचंद्रन अश्विन और रवीद्र जडेजा के इर्द-गिर्द घूम रही थी लेकिन अब उन्हें मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाजों से भी निपटना होगा.