Smog Diplomacy : इन दिनों वायु प्रदूषण एक गंभीर मुद्दा बन गया है। भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इस समस्या से जूझ रहा है। अब पाकिस्तान अपने देश में बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए भारत को दोषी ठहरा रहा है। मरियम नवाज़ ने सीधे आरोप लगाया है कि पंजाब से पाकिस्तान तक प्रदूषण फैल रहा है।
पाकिस्तान ने भी पंजाब के धुएं को लेकर आवाज़ उठानी शुरू कर दी है। पाकिस्तान का कहना है कि पंजाब में पराली जलाई जा रही है, और इसका धुआं लाहौर तक पहुंच रहा है। पाकिस्तान ने इसके लिए पंजाब को जिम्मेदार ठहराया है। पाकिस्तानी नेता मरियम नवाज़ ने यह आरोप लगाया है। मरियम ने यह भी कहा है कि वह इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखेंगी।
इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पाकिस्तानी नेता मरियम नवाज़ की “स्मॉग कूटनीति” पर टिप्पणी करते हुए उनके दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि मरियम कहती हैं कि वे हमारे (पंजाब के) धुएं के लाहौर तक पहुंचने पर मुझे पत्र लिखेंगी, जबकि दिल्ली भी हमें इस धुएं के लिए जिम्मेदार ठहराती है। ऐसा लगता है कि हमारे धुएं का चक्र घूमता रहता है।

केंद्र नहीं दे रहा किसानों को विशेष प्रोत्साहन
मान ने कहा कि हम केंद्र से पराली प्रबंधन के लिए किसानों को विशेष सहायता देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र हमारी मांग पर ध्यान नहीं दे रहा। ऐसे हालात में पराली का प्रबंधन करना मुश्किल होता जा रहा है। गौरतलब है कि पराली जलाने के मुद्दे को लेकर हर साल सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी कई राज्यों को फटकार लगाती हैं, लेकिन स्थिति सुधरने के बजाय हर साल बिगड़ती जा रही है। इन दिनों दिल्ली के लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है।
- ललन सिंह के घर पहुंचे नीतीश, राज्यसभा सीटों को लेकर चर्चाएं शुरू, असम और बंगाल चुनाव में उतरेगी चिराग की पार्टी
- ललित मोदी और विजय माल्या की उल्टी गिनती शुरु? ‘हम दो भगोड़े’ वाली Video पर आया सरकार का बयान
- अनोखा चोर! मंदिर के बाहर जूते उतार की भगवान की चरण वंदन, परिक्रमा कर लक्ष्मी, बालाजी और भू देवी के चोरी किए मुकुट, हनुमान जी से घबराकर भागा
- रफ्तार का कहरः स्कूल जा रहे भाई-बहन को ट्रैक्टर ने रौंदा, एक की मौत, एक गंभीर घायल, मंजर देख चीख पड़े लोग
- ₹620 करोड़ के पोर्ट प्रोजेक्ट्स में तेजी के निर्देश: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ली अंडमान-निकोबार में पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और नेट ज़ीरो पहल की समीक्षा बैठक


