भारत में महंगाई और बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है. इस बीच एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए का इजाफा हुआ है. दिल्ली में अब 14.2 किलो रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए हो गई है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने पर भाजपा सांसद ने खुद की सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गरीब की रसोई फिर धुएं से भरने लगी है. भारतवासी पूरी दुनिया में सबसे महंगी LPG खरीद रहे हैं.
पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ‘घरेलू सिलेंडर अब 1050 रु में मिलेगा! जब देश में बेरोजगारी चरम पर है तब भारतवासी पूरी दुनिया में सबसे महंगी LPG खरीद रहे हैं. कनेक्शन कॉस्ट 1450 रुपए से बढ़ाकर 2200 रुपए, सिक्योरिटी 2900 से बढ़ाकर 4400, यहां तक की रेगुलेटर तक 100 रुपए महंगा है. गरीब की रसोई फिर धुएं से भरने लगी है.’
इसे भी पढ़ें – Agneepath Scheme : वरुण गांधी ने सांसदों को दी सलाह, कहा- क्या हम सब अपनी पेंशन का त्याग कर सरकार का ‘बोझ’ कम नही कर सकते?
बता दें कि युवाओं, किसानों सहित अन्य मामलों में सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार को घेरते आ रहे हैं. उन्होंने बीएसएफ जवानों को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ जवानों की समस्या को उठाया है. वरुण गांधी ने लिखा है कि बीएसएफ में जहां 20 से 22 हजार पद खाली पड़े हैं. वहीं उनका प्रमोशन भी 20 सालों में होता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक