कुमार इंदर, जबलपुर। आज दिल्ली से जबलपुर आने वाली स्पाइसजेट के विमान में अचानक धुआं उठने लगा जिससे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि, विमान में चिंगारी लगने के बाद पूरे विमान में धुआं भर गया। जिसको देख यात्री काफी घबरा गए और विमान में चीख पुकार मच गई। स्थिति को भांपते हुए पायलट ने विमान को दोबारा दिल्ली एयरपोर्ट में उतारने की अनुमति ली और विमान की एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान तल पर पहुंचते ही उसे आनन फानन में खाली करा लिया गया। विमान में सवार सभी सभी 70 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है।

हादसा सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर हुआ। दिल्ली-जबलपुर के लिए आने वाला ये स्पाइसजेट का विमान सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरा लेकिन उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद ही विमान में चिंगारी निकलने लगी। पूरे विमान में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी है। फ्लाइट में सवार यात्रियों ने बताया कि विमान के उडान भरते ही उसमें चिंगारी उठती हुई देखी गई।

दूसरी फ्लाइट से रवाना हुए यात्री

स्पाइसजेट की ओर से अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों को दूसरे विमान से जबलपुर भेजने की तैयारी की जारी है। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus