यत्नेश सेन, देपालपुर। मध्य प्रदेश प्रदेश की धरती में को रहस्य छिपे हैं यह हर कोई जानता है। यहां प्राकृतिक गैस और कई खनिज भंडार मौजूद हैं। इसलिए यहां की जमीन से कब क्या निकल जाए, यह कल्पना करना नामुमकिन है। इस बीच इंदौर जिले के देपालपुर में अचानक जमीन के अंदर से धुंआ निकलने लगा। जिसे देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। घटना देपालपुर के इंदौर रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास की है। जहां काफी देर से धुआं निकल रहा है। 

दरअसल HP पेट्रोल पंप के पास एक जमीन से अचानक धुआं निकलने लगा, मानो अंदर ज्वालामुखी की तरह आग धधक रही हो। जमीन में गीली मिट्टी और पानी में उठ रहे उबाल को देखकर लोग चौंक उठे। कुछ लोग इस घटना को देखकर डर भी गए। 

धुआं उठता देखकर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और बिजली विभाग को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया जा रहा है कि जमीन के अंदर स्ट्रीट लाइट के तार है, जिसके फॉल्ट होने की वजह से जमीन से धुआं निकल रहा था। साथ ही पास ही में भरे पानी में बुलबुला भी आ रहा था। सच्चाई जानने के बाद लोगों की जान में जान आई।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m