कुंदन कुमार, पटना. पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब ट्रेन के बोगी नंबर S2 में ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद ही आग की चिंगारी उठने लगी. पटना जंक्शन से पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस 11:46 पर खुली और फुलवारी आते-आते एस 2 बोगी में पूरा धुआं भर गया.

S2 के बोगी में बीच मची अफरा-तफरी

धुआं देखते ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. यात्री इस बोगी से समान के साथ अगले बोगी में जाने लगे. ट्रेन के गार्ड को जब आग की लपटें दिखी तो ट्रेन को फुलवारी में रोका गया. ट्रेन रुकते ही यात्री इधर-उधर भागने लगे. कई यात्रियों की समान भी उसमें छूट गई, फिर पटना जंक्शन को गार्ड ने सूचना दिया और उसके बाद वहां से आग बुझाने वाली टीम पहुंची और S2 बोगी में लगे आग को बुझाया गया. ट्रेन को फिर फुलवारी से दानापुर लाया गया.

देर रात दानापुर से रवाना हुआ ट्रेन

जांच में पता चला की बैटरी के पैनल से चिंगारी निकल रही थी और यही कारण था कि आग की लपटे चलती ट्रेन में तेज हो रही थी. रात्रि 1:40 पर पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस के बैटरी पैनल को ठीक कर फिर दानापुर से उसे रवाना किया गया. कई यात्री जो S2 बोगी में थे वह काफी डर गए थे लेकिन बड़ी संख्या में मौजूद रेल अधिकारियों ने यात्रियों को फिर S2 बोगी में बैठाया और ट्रेन को रवाना किया.

ये भी पढ़ें- Bihar Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें