कई बार जब हम रोजमर्रा की एक जैसी लाइफ जीकर बोर हो जाते हैं, तो घूमने के लिए ट्रिप प्लान करते हैं क्योंकि घूमने से माइंड फ्रेश हो जाता है. घूमना-फिरना किसे नहीं पसंद है, पर घर की जिम्मेदारियों की वजह से इंसान उसमें इतना ज्यादा उलझ जाता है कि वो अपना यह शौक कभी पूरा नहीं कर पाता. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहे है जो दुनिया की इस चिक-चिक से दूर जाकर दुनिया की सबसे लंबी यात्रा पर निकल गए है. हम बात कर रहे हैं Smriti Bhadauria और Kartik Vasan की.
क्या करते है ये कपल
Smriti Bhadauria और Kartik Vasan आई कंसल्टेंट है. दोनों ने साल 2020 में चेन्नई में शादी की. उनका ऑफिस वर्क फ्रॉम होम मोड पर 2018 से ही चला गया था. तब से उन्होंने सोचा था कि वो वैन में रहकर यात्रा करेंगे.
वैन को बनाया अपना घर
कपल ने विंटेज वैन को खरीद लिया और उन्होंने अपनी वैन को पूरी तरह से रीडेवलप किया और फिर वो दुनिया की सबसे लंबी सड़क, यानी पैन अमेरिकन हाइवे पर निकल गए. यह सड़क अलास्का के प्रूडो बे से निकलती है और अर्जेंटीना के उशुआइया तक जाती है. ये रोड 30,000 किमी लंबी है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार इसे गाड़ी से सफर करने वाली सबसे लंबी रोड माना जाता है. इस हाइवे पर आपको 15 देश मिलेंगे, जिससे सफर करके जाना पड़ता है. कपल ने अपनी वैन को पूरी तरह से घर बना लिया है. पॉपशिफ्ट नाम के एक इंस्टाग्राम पेज के साथ कोलैबोरेट करने के बाद उन्होंने एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने अपनी वैन का पूरा टूर करवाया.