कुंदन कुमार, पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP नेत्री स्मृति ईरानी ने आज मंगलवार को बीजेपी मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि, बिहार की स्वाभिमानी महिलाओं को मुख्यधारा में लाने का काम NDA सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने जन धन योजना के माध्यम से बिहार की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री का संकल्प है कि देश की तिजोरी से निकला हर पैसा सीधे लाभार्थी तक पहुंचे।

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से महिला सुरक्षा के तहत शौचालय बने और गरीब महिलाओं को रसोई में धुआं से मुक्ति दिलाने के लिए गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया। महिलाओं को छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे 11 लाख से अधिक महिला समूह सशक्त हुए हैं। डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं के खातों में सीधे ₹10,000 पहुंचाने का काम किया है। केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए महिलाओं को 33% आरक्षण दिया है।

स्मृति ईरानी ने कहा कि, NDA सरकार ने बिहार को अपराध के चंगुल से बाहर निकाला है और महिलाओं को सशक्त किया है। उन्होंने अपील की कि पुनः NDA की सरकार बने और स्वाभिमान के साथ बिहार आगे बढ़े।

स्मृति ईरानी ने कहा, “मेरे लिए यह पीड़ा का विषय है कि RJD के नेता चुनाव आयोग को लिखित रूप से कहते हैं कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए जो पैसा दिया जा रहा है, उसे बंद किया जाए। मैं RJD के इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध करती हूं और बिहार की महिलाओं को प्रणाम करती हूं।”

वहीं स्मृति ईरानी ने कहा की, RJD के नेता तेजस्वी यादव ने जी महिलाओं को पैसा देने की बात की है वो कम अंक रहे है महिलाओं को बिहार की महिला NDA के साथ है वो RJD की जुमलेबाजी को नहीं सुनेंगे।

ये भी पढ़ें- ‘हर महिला को 30 हजार रुपए’, पहले चरण के चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, किसानों को मिलेगी फ्री बिजली