सत्यपाल राजपूत, रायपुर। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची थी. जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं. इस दौरान मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बात की मुझे ख़ुशी है कि आज कांग्रेस को महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए मेरे चित्र की दरकार है. यह सवाल बताता है कि कांग्रेस का नेतृत्व खोखला हो गया है.

सवाल- महंगाई को लेकर प्रदेश सरकार और उनके मंत्रियों का कहना है कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो इस स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर साइकल लेकर सड़कों में बैठ जाती थी, अब वो कहां है ?

इस सवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने इस दौरान कांग्रेस के सवालों और अपने पुराने प्रदर्शन पर गोलमोल जवाब देते नजर आई. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की ख़ुशी है कि कांग्रेस को धरना करने के लिए इस स्मृति ईरानी के चित्रों की दरकार है, उनका नेतृत्व इतना खोखला हो गया है, क्योंकि उनके नेता देश में कब हैं, बाहर कब हैं, कोई नहीं जानता है, शायद उनके कार्यकर्ताओं को यह पता हो कांग्रेस के नेतृत्वकर्ता देश में कब हैं.

अब इसमें राजनीतिक चरित्र देखें तो जनता का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल में 9 रुपया और डीज़ल में 7 रुपये कम कर 1, लाख करोड़ कहा बोझ प्रधानमंत्री ने स्वयं रखा, प्रति सिलेंडर 200 रुपया काम, उज्ज्वला के जितने लाभार्थी हैं.

उनको यह वरदान भारत सरकार ने दिया है. भारत सरकार चाहे वो एक लाख बोझ हो या मुफ़्त में राशन बांटना हो या वैक्सीन मुफ़्त में दे ना हो, यह मानवीय काम कर रही है. यहां पर प्रश्न यह उठता है कि कांग्रेस की सरकार अपने प्रदेशों में पेट्रोल डीज़ल के दाम कम क्यों नहीं करती है.

सवाल- जिस तरह अमेठी में आपकी जीत हुई है, उस आधार पर आज आपके द्वारा बैठक में क्या कुछ टिप्स दिए गए हैं, नेता बनना आसान है कार्यकर्ता नहीं ?

स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी में पिछले 50 साल से एक ही परिवार की मिल्कियत रही है. इस दौरान आलम यह था कि 50 प्रतिशत घरों में शौचालय नहीं थे, बिजली नहीं थे, अमेठी में पहला पासपोर्ट केंद्र सुषमा स्वराज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खोला है. यही सब कारण रहा है कि कांग्रेस की ज़मानत ज़ब्त हो गई.