स्पोर्ट्स डेस्क. बीसीसीआई द्वारा 4 मार्च से आयोजित किए जाने वाले पहले वुमन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मानधना पहले संस्करण की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी. उन्हें 3.4 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने खरीदा. इसके बाद पाकिस्तान में हाहाकार मच गया. पाकिस्तानी आवाम ने ऑक्शन देखने के बाद कहा कि, हम भारत की महिला लीग की बराबरी नहीं कर पा रहे हैं और हमारे राजनेता पड़ोसी देश को बर्बाद करने की बात करते हैं.

बता दें कि, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सबसे महंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम हैं, जिसे करांची किंग्स ने 2 करोड़, 30 लाख और 44 हजार पाकिस्तानी रुपए में खरीदा था. स्मृति मानधना को 3.4 करोड़ रुपए मिलने के बाद पाकिस्तानी आवाम सहित मीडिया ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया. कई मीडिया ने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर निशाना साधते हुए कहा कि, हमारे क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को देश की सत्ता बदलते ही बदल दी जाती है, ऐसे में खिलाड़ियों को पैसे कहां से मिलेंगे .

डब्ल्यूपीएल का शुरुआती सत्र 4 से 26 मार्च तक मुंबई के ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान 5 फ्रेचाइंजी के बीच 22 मुकाबले होंगे. इसके लिए सोमवार को हूए ऑक्शन में सभी 5 फ्रेंचाइजी ने 59 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च कर 87 खिलाड़ियों को खरीदा. इससे पहले डब्ल्यूपीएल के 5 सीजन (2023-27) का मीडिया राइट्स वायाकॉम18 ने 951 करोड़ रुपए में खरीदा था. डब्ल्यूपीएल के हर मैच की कीमत 7.09 करोड़ रुपए होगी.