Smriti Mandhana Fifty Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 सीरीज के पहले मैच के बाद दूसरे मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ वह महिला T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली प्लेयर बन गई हैं।

बता दें कि नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मंधाना ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 41 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था। महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका ये 29वां अर्धशतक था। इसी के साथ मंधाना ने अब महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक लगाने के मामले में सभी प्लेयर्स को पीछे कर दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम दर्ज था, जिन्होंने T20I क्रिकेट में 28 अर्धशतक लगाए हैं।

महिला T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाली प्लेयर्स

RankPlayer NameCountryHalf-Centuries
1स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)भारत (India)29
2सूजी बेट्स (Suzie Bates)न्यूजीलैंड (New Zealand)28
3बेथ मूनी (Beth Mooney)ऑस्ट्रेलिया (Australia)23
4स्टेफानी टेलर (Stafanie Taylor)वेस्टइंडीज (West Indies)22
5सोफी डिवाइन (Sophie Devine)न्यूजीलैंड (New Zealand)21

T20I में 3684 रन बना चुकी हैं मंधाना

गौरतलब है कि 28 साल की स्मृति मंधाना ने साल 2013 में भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन गईं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 147 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3684 रन बनाए हैं। वह महिला टी20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H