IND-W vs AUS-W: टीम इंडिया की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में मंधाना ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो अब तक किसी भी महिला क्रिकेटर के लिए संभव नहीं हो पाया।

बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मैदान पर उतरते ही स्मृति मंधाना ने अपने नाम एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि जोड़ दी। जब मंधाना ने इस मुकाबले में सिर्फ 12 रन बनाए, तभी उन्होंने साल 2025 में महिला वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए। इस तरह मंधाना महिला वनडे क्रिकेट की इतिहास में पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1000 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

सिर्फ 18 पारियों में हासिल की यह उपलब्धि

स्मृति मंधाना ने यह उपलब्धि सिर्फ 18 पारियों में हासिल की। इस दौरान उनका औसत 59.64 का रहा। इस साल मंधाना के बल्ले से अब तक चार शतक और तीन अर्धशतक देखने को मिले हैं। इससे पहले, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में तीन मैच खेले थे। इनमें से दो में जीत हासिल की और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टीम का चौथा मैच है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया, और उम्मीद जताई जा रही है कि अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर टीम जीत की दिशा में कदम बढ़ाएगी।

विशाखापट्टनम स्टेडियम में खेल रहे इस मुकाबले में स्मृति मंधाना की फॉर्म और रिकॉर्ड ने न केवल भारतीय प्रशंसकों को रोमांचित किया है, बल्कि महिला क्रिकेट के इतिहास में भी उनका नाम अमर हो गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H