स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट में कब क्या कमाल हो जाए कोई नहीं जानता, कब कौन सा खिलाड़ी रिकॉर्ड बना दे कुछ कहा नहीं जा सकता। भारत की स्टार महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने अब एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, टी-20 क्रिकेट में एक ऐसी तूफानी पारी खेल दी है, जो उन्हें एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है।

स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड
दरअसल भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में चल रहे टी-20 क्रिकेट लीग में ये कमाल किया है, मंधाना इन दिनों इंग्लैंड में विमेंस क्रिकेट सुपर लीग खेल रही हैं, इस लीग में खेलने वाली मंधाना पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, मंधाना से पहले हरमनप्रीत कौर पिछले साल इस लीग में खेलने वाली थीं, लेकिन कंधे की चोट की वजह से खेल नहीं सकीं थीं। और अब टी-20 के इस लीग में इस साल स्मृति मंधाना खेल रही हैं। जहां वेस्टर्न स्टार्म की ओर से खेलते हुए मंधाना ने ऐसी तूफानी पारी खेल दी है, जो उन्हें इस लीग में एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है।

मंधाना की तेज फिफ्टी
वेस्टर्न स्टार्म की ओर से खेलते हुए मंधाना ने 18 गेंद में ही 50 रन जड़ दिए, जो इंग्लैंड में चल रही इस टी-20 लीग की सबसे तेज सेंचुरी है, मंधाना ने इस मैच में 19 गेंद में 52 रन की पारी खेली। इससे पहले इस लीग में 22 गेंद में फिफ्टी लगी थी। जो पिछले सीजन में लगा था। लेकिन अब इस लीग में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का कारनामा मंधाना ने अपने नाम कर लिया है। अपने इस कारनामे के साथ ही स्मृति मंधाना ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी भी कर ली है। मंधाना से पहले साल 2006 में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सोफी डिवाइन ने 18 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। और अब इंग्लैंड में चल रहे इस टी-20 क्रिकेट सुपर लीग में भारत की स्मृति मंधाना ने ये कमाल किया है।