स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय महिला टीम इन दिनों अपने ही देश में टी-20 ट्राई सीरीज खेल रही है। भारत, ऑस्ट्रेलिया के अलावा तीसरी टीम इंग्लैंड की है। वनडे सीरीज जो कि ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला गया, भारतीय महिला टीम को करारी शिकस्त मिली। और अब टी-20 ट्राई सीरीज में भी शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। ट्राई सीरीज के पहले ही मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

6 विकेट से मिली शिकस्त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जहां टॉस हारकर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की, और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए। भारतीय महिला टीम की ओर से उप कप्तान समृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। इसके लिए 41 गेंद का सामना किया। जिसमें 11 चौके तो वहीं 2 सिक्सर लगाया। इसके अलावा अनुजा पाटिल ने 21 गेंद में 35 रन की पारी खेली।
153 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

मंधाना ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम को भले ही टी-20 ट्राई सीरीज के पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन भारतीय टीम की तूफानी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया। जो अबतक कोई भी भारतीय महिला बल्लेबाज नहीं बना सकी है। दरअसल मंधाना ने 41 गेंद में 67 रन की तूफानी पारी खेली। 30 गेंद में मंधाना ने अपना अर्धशतक पूरा किया। जो भारतीय महिला टीम की ओर से टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक है। मंधाना से पहले मिताली राज के पास ये रिकॉर्ड था, जहां मिताली ने 36 गेंद में अर्धशतक लगाया था। लेकिन अब स्मृति मंधाना ने 30 गेंद में ही कमाल कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।