Smriti Mandhana Palash muchhal marriage cancelled: भारतीय महिला टीम की स्टार बैटर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही अटकलों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. मंधाना ने कहा कि उनका पलाश मुच्छल के साथ रिश्ता खत्म हो गया है. यानी उनकी शादी टूट गई है. मंधाना ने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की.
Smriti Mandhana Palash muchhal marriage cancelled: जिस बात की अटकलें पिछले कई दिनों से चल रही थीं वही हुआ. इंडियन विमेंस क्रिकेट की स्टार बैटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की शादी आखिरकार टूट गई है. पूरे 6 साल बाद का रिश्ता भी खत्म हो गया. 7 दिसंबर 2025 के दिन दोनों ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इंस्टाग्राम स्टोरी से साफ कर दिया कि उनकी शादी रद्द हो चुकी है.
मंधाना और पलाश की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी.संगीत, हल्दी और बारात की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन इसी बीच स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद शादी पहले पोस्टपोन हुई और अब पूरी तरह रद्द हो गई. मंधाना ने खुद इसकी पुष्टी की. फिर पलाश ने भी अपना स्टेटमेंट दिया.
भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी महिला स्टार्स में शामिल स्मृति मंधाना और सिंगर-प्रोड्यूसर पलाश मुछाल ने रविवार रात अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी डालकर शादी टूटने की आधिकारिक जानकारी दी. स्मृति ने लिखा कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच सच्चाई बताना जरूरी था. उन्होंने साफ कहा कि शादी कैंसिल कर दी गई है और वह चाहती हैं कि लोग इस मामले को यही खत्म मानें. उन्होंने दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करने की भी अपील की है.

जैसे ही मंधाना ने इंस्टा पोस्ट जारी की तो उसके तुरंत बाद पलाश ने भी एक लंबा नोट जारी किया. उन्होंने लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे कठिन समय है और अफवाहों ने हालात और मुश्किल बना दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिना आधार वाली बातें उनके लिए बेहद दुखद हैं और उनकी टीम उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी, जो झूठी खबरें फैला रहे हैं. पलाश ने यह भी साफ किया कि वह अब इस रिश्ते से आगे बढ़ चुके हैं.

कैसे शुरू हुई थी स्मृति–पलाश की लव स्टोरी?
अब फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों की लवस्टोरी कैसे शुरू हुई थी? तो जान लीजिए कि दोनों की मुलाकात साल 2019 में मुंबई के एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में हुई थी. एक कॉमन फ्रेंड के जरिए परिचय हुआ था. पहले दोस्ती हुई और धीरे-धीरे वो प्यार में तब्दील हो गई. खास बात यह रही कि दोनों ने लगभग 6 साल तक अपने रिश्ते को बिल्कुल प्राइवेट रखा. फिर पिछले ही साल यानी 2024 में पहली बार उन्होंने अपनी रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया और फिर इसी साल यानी 2025 में पलाश ने स्मृति को स्टेडियम में प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं थीं.
23 नवंबर को होने वाली शादी क्यों टली थी?
पलाश द्वारा प्रपोज किए जाने के बाद 23 नवंबर 2025 को दोनों की शादी की तारीख तय हुई. परिवार की मौजूदगी में संगीत और हल्दी भी हो चुकी थी. बारात की तैयारियां जारी थीं कि शादी वाले दिन सुबह स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आया. उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा और शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई. अगले ही दिन पलाश भी बीमार पड़ गए, जिसके बाद दोनों परिवारों पर दबाव और बढ़ गया. इसी दौरान सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलनी शुरू हुईं, जिनका असर रिश्ते पर भी पड़ा.अब दोनों तरफ से यह पुष्टि हो गई है ना सिर्फ शादी टूटी बल्कि रिश्ता भी खत्म हो गया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


