स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड में इन दिनों टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेल रही है, तो वहीं इसी समय भारत की स्टार विमेंस खिलाड़ी इंग्लैंड में चल रहे सुपर सीरीज में खेल रही है। एक ओर से जहां इंग्लैंड में विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टिककर नहीं खेल सका, जिसकी वजह से टीम इंडिया को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं दूसरी ओर ये भारतीय महिला क्रिकेटर लगातर कमाल कर रही है, और इंग्लैंड में दनादन रन बना रही है, मैच दर मैच नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है।

मंधाना का कमाल जारी

दरअसल भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना इन दिनों इंग्लैंड में चल रहे टी-20 सुपर लीग में खेल रही हैं, जो ईसीबी करा रहा है, और वहां मैच दर मैच कमाल कर रही हैं, पहले टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी की, फिर टी-20 क्रिकेट में अपना पहला शतक ठोक दिया, और अब टी-20 क्रिकेट में एक और अर्धशतक लगाकर टीम को एक हाईस्कोरिंग मैच में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

दरअसल टी-20 सुपरलीग में स्मृति मंधाना वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से खेल रही हैं, और रविवार को मुकाबला यॉर्कशायर डायमंड के साथ था, जहां  वेस्टर्न स्टॉर्म के सामने यॉर्कशायर डायमंड ने 20 ओवर में 173 रन का टारगेट रखा, जिसका पीछा करने उतरी वेस्टर्न स्टॉर्म को स्मृति मंधाना ने तूफानी शुरुआत दी, और 36 गेंद में 56 रन की पारी खेल दी, जिसमें 3 सिक्सर उड़ाए, जिसके बदौलत वेस्टर्न स्टॉर्म की टीम ने इस बड़े टारगेट को 19.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

शानदार फॉर्म में चल रहीं मंधाना

टी-20 सुपर लीग में वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से खेल रहीं स्मृति मंधाना पहली बार इस सुपर लीग में खेल रही हैं, और अपने पहले सीजन में  ही ऐसा कमाल का खेल दिखाया, कि वर्ल्ड क्रिकेट में छा गईं, अपने शानदार फॉर्म में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड कायम कर लिए, कि उनकी बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना हो गया, इस टी-20 सुपर लीग में स्मृति मंधाना अबतक टॉप स्कोरर हैं, मौजूदा लीग में मंधाना ने अबतक 6 मैच ही खेले हैं, जिसमें 84.50 की औसत, 183.69 के स्ट्राइक रेट से 338 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। इतना ही नहीं इस तरह से तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं, कि अबतक 19 सिक्सर भी उड़ा चुकी हैं।