Smriti Mandhana wedding postponed: टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी अंतिम क्षणों में टाल दी गई। रविवार, 23 नवंबर, को महाराष्ट्र के सांगली में दोनों की शादी का शुभ मुहूर्त शाम 4:30 बजे तय था, लेकिन उससे पहले ही मंधाना परिवार पर दुखद परिस्थिति आ पड़ी।

अचानक बिगड़ी पिता की तबीयत

स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने मीडिया से कहा, आज सुबह जब वह (स्मृति के पिता) नाश्ता कर रहे थे, उनकी तबीयत खराब होने लगी थी। थोड़ी देर हमने इंतजार किया कि वह ठीक हो जाएं, लेकिन स्थिति थोड़ी बिगड़ रही थी। हमने इसके बाद जोखिम नहीं लिया और फटाफट एंबुलेंस को बुलाया और उनको अस्पताल ले गए। अभी वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मंधाना अपने पिता के काफी करीब हैं तो उन्होंने फैसला लिया है कि जब तक उनके पिता ठीक नहीं हो जाते, तब तक के लिए आज होने वाली शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाला जाएगा।

शादी की तैयारियों पर विराम

गौरतलब है कि सांगली स्थित स्मृति के नए घर में पिछले कई दिनों से शादी की तैयारियां जोरों पर थीं और आज महाराष्ट्र के सांगली में शादी होनी थी। रिश्तेदार, परिवार के सदस्य और करीबी लोग सभी रस्मों में भाग लेने के लिए पहुंच चुके थे, लेकिन दोपहर में पिता की बिगड़ती हालत की खबर फैलते ही वातावरण अचानक बदल गया। परिवार ने सामूहिक रूप से फैसला किया कि ऐसे समय में शादी समारोह को आगे बढ़ाना उचित नहीं होगा। ऐसे में स्मृति मंधाना ने बिना किसी देर के शादी टालने का निर्णय लिया।

परिवार की प्राथमिकता—पिता की सेहत

परिजनों के अनुसार, अभी पूरा ध्यान श्रीनिवास मंधाना के स्वास्थ्य पर है। डॉक्टरों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन निगरानी जरूरी है। शादी समारोह की नई तारीख का फैसला पिता की सेहत स्थिर होने के बाद ही लिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H