Pawan Singh News: भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह कभी अपने फिल्मी दुनिया तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. पवन के स्टारडम पर हमेशा से ही विवादों का साया रहा है. एक तरफ जहां कुछ दिनों पहले उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक की खबरें चल रही थी, तो उसी दौरान एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ उनकी खूब नजदीकियां भी देखी जा रही थी, जिसे लेकर अलग-अलग खूब खबरें भी चली.
पवन संग रिश्ते पर एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब
हालांकि पवन सिंह संग अपना नाम जोड़े जाने पर स्मृति सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर अपनी बातों को रखा था. स्मृति ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, इस इंडस्ट्री में ना तो मैं नई हूं और ना तो पवन सिंह नए हैं और ना ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई हीरोइन किसी हीरो के साथ बैक टू बैक काम कर रही है. अभी पवन सिंह जी के तलाक का जो भी चल रहा है, उसमें मुझे और उन्हें जो जोड़ा जा रहा है. इसके लिए तो हमारी ऑडियंश जवाब दे चुकी है. हमारी ऑडियंश सब जानती है. पवन जी के तलाक का जो प्रोसेस है वो दो साल पहले से चल रहा है और अभी चार या पांच महीने से मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया है तो ये बिल्कुल निराधार है.
पवन सिंह को बताया था बड़ा दिलवाला
स्मृति सिन्हा ने इस दौरान पवन सिंह की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा था कि, मैं पवन सिंह जी के बारे में इधर जो जान पाई हूं वो ये है कि वो बड़े दिलवाले इंसान हैं और बहुत ही चरित्रवान हैं. वो यारों के यार हैं. अगर वो किसी को मान लेते हैं तो वो उसका साथ हमेशा देते हैं. ये क्वालिटी है उनकी जो उन्हें हर किसी से अलग करती है.
उन्होंने कहा था कि, मेरी लाइफ में अगर पर्सनली देखा जाए तो हम दोनों की दोस्ती में एक-दूसरे के लिए विश्वास और सम्मान ज्यादा है. ये एक दोस्ती है और हम एक-दूसरे पर बराबर विश्वास करते हैं. मैं काफी समय से उनकी दोस्त हूं. आजकल तो लोग सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट खोलकर न्यूज डाल देते हैं, तो ऐसे में मुझे लगता कि इसे आधार नहीं समझना चाहिए.
हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह की पत्नी उनके साथ चुनाव प्रचार में भी दिखी और खुद ज्योति सिंह ने अकेले भी लोकसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर प्रचार किया. इसके साथ ही दोनों के तलाक की खबरें भी दब गई.
ये भी पढ़ें- …रोज-रोज आएगी रशियन, नए साल के मौक पर रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का ये गाना जमकर मचा रहा धमाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें