विकास कुमार, सहरसा. Smuggler Arrested: सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से भारी मात्रा में गांजा के साथ एक पिस्टल व चार गोली भी बरामद किया गया है. तस्कर की पहचान तरियामा गांव के वार्ड नंबर छह निवासी पांडव साह पुत्र स्व. बिजेंद्र साह के रूप में हुई है. घटना रविवार 3 नवंबर की है.

सूचना के आधार पर छापेमारी

मामले पर प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि, ‘बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के तरियामा गांव के वार्ड संख्या छह में एक गांजा तस्कर के द्वारा भारी मात्रा में गांजा का भंडारण किया गया है. तस्कर के द्वारा उसकी खरीद बिक्री की जा रही है. सूचना का सत्यापन कर थानाध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता को उसके घर छापेमारी करने का निर्देश दिया था.’

36 किलो गांजा बरामद

एसडीपीओ ने बताया कि, ‘निर्देश के बाद, जब पुलिस बल तरियामा गांव पहुंच कर गांजा तस्कर के घर की तलाशी ली तो उसके घर के बगल के एक रूम से तीन अलग-अलग बोरी में रखा करीब छत्तीस किलो गांजा बरामद किया गया. वहीं, उसी रूम में रखा एक पिस्टल, एक मैगजीन व चार गोली भी पुलिस ने बरामद किया.’

ये भी पढ़ें- ‘सियार की पूछ…’, बहू के लिए वोट मांगने पहुंचे जीतन राम मांझी ने तेजस्वी-लालू के लिए कह दी ये बड़ी बात

तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज

पूछताछ में गांजा तस्कर ने बताया कि, ‘वह खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव से गांजा लाकर सिमरी, बख्तियारपुर में उसकी खरीद बिक्री करता था.’ तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर रविवार को सहरसा न्यायालय भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ कल से शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व छठ, बजारों में बढ़ी रौनक, प्रशासन भी मुस्तैद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H