रायपुर। राजधानी में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने नशे के काला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सभी पुलिस अधिकारी और पुलिस टीम नशेड़ियों पर नकेल कसने के लिए पतासाजी में जुट गई है. इसी तारतम्य में पुलिस ने 145.5 चरस जिसकी कीमत 1,50,000/- के साथ एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही नगद भी बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि दो पहिया वाहन सवार एक व्यक्ति के पास कुछ मादक पदार्थ है. जिसे बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. पुलिस टीम ने तस्कर को मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकड़ा.
पुलिस ने तस्कर को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी. जिसमें तस्कर ने अपना नाम हरीश रावत निवासी रायपुर का रहने वाला बताया. युवक के पास रखे बैग की तलाशी ली गई. जिसमें 145.5 मिग्रा चरस जिसकी कीमत 1,50,000/- मिली. तस्कर के पास से 5 हजार नगद भी मिला. पूछताछ में तस्कर ने चरस को पोड़ी गढ़वाल (उत्तराखण्ड) से लाने की बात स्वीकार की. तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ क्रमांक 250/21 धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक