सुशील खरे, रतलाम। जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र के ग्राम रोला में रविवार की रात एक ब्लैक रंग की ब्रेजा कार निर्माणाधीन पुलिया के पास फंस गई। ग्रामीणों ने मदद की कोशिश की तो कार सवार डोडाचूरा तस्करों ने हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद CBN पुलिस भी मौके पर पहुंची। रिंगनोद थाना पुलिस को सूचना दी गई। सीबीएन रिंगनोद थाना पुलिस ने कार को और डोडाचूरा को जब्त कर थाने ले गई।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस फायरिंग की जांच में लगी हुई है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि कार में सवार लोगों ने फायरिंग की थी। फिलहाल पांच बोरी डोडाचूरा कार में मिला हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। नीमच CBN और जावरा CBN दोनों टीम कुछ किलोमीटर दूर से तस्करों की कार का पीछा भी किया।
कार से डोडाचूरा की तस्करी
एसडीओपी संदीप मालवीय का कहना है कि रिंगनोद थाना क्षेत्र के ग्राम रोला में कार से डोडाचूरा की तस्करी कर रहे थे, तभी कार पुलिया के पास फंस गई। कार को जब्त कर लिया है। आरोपी फरार है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

