महराजगंज. उत्तर प्रदेश के महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर तस्कर एसएसबी जवानों से भिड़ गए. एसएसबी जवानों को तस्करों ने चुनौती दे दी है. पेट्रोलिंग करने वाली बोलेरो को तस्करों ने तोड़ दिए और जवान देखते रह गए.

मामला महाराजगंज जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र ग्राम कन्मीसवा का है. यहां एसएसबी जवानों के कब्जे से चाइनीज माल लदा पिकअप तस्कर उड़ा ले गए. इस दौरान तस्करों ने जवानों को भी जमकर पीटा. इंस्पेक्टर सीडी मुकेश कुमार का तस्करों ने हाथ तोड़ दिया है.

चलती कार पर दो महिलाएं करने लगीं ये काम, Video हो रहा वायरल, भड़के लोग, कहा- ये तो खुद…

बताया जा रहा है कि झूलनीपुर बीओपी कैंप क्षेत्र ग्राम सभा करमिशवा से चाइनीज सामानों की तस्करी हो रही थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसएसबी जवानों से तस्कर भिड़ गए. मारपीट करने के साथ तस्करों ने पेट्रोलिंग गाड़ी को तोड़ दिया.

घटना पर एसएसबी के आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. चौकी प्रभारी नीरज कुमार बहुआर ने बताया एसएसबी ने दी है. पुलिस तहरीर दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

Big News : पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे ने बताया जान को खतरा, मच गई खलबली

गौरतलब है कि पिछले साल तस्करों नेस SSB का अस्थाई कैंप फूंक दिया था. अब एसएसबी जवानों के साथ मारपीट कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर तस्करों को कौन संरक्षण दे रहा है और जवानों का हाथ किसने बांध रखा है.

Sex Racket in OYO Hotel : होटल में चल रहा था देह व्यापार, कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले 8 जोड़े

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m