रामकुमार यादव, अंबिकापुर। अन्तर्राज्जीय अंग्रेजी शराब तस्करों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. तस्कर लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी किया करते हैं. पहले भी अन्य राज्यों से लाकर छत्तीसगढ़ में शराब खपा चुके हैं.
थाना गाधीनगर को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बैढ़न, मध्य प्रदेश से कार में भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब लेकर बनारस रोड मुख्य मार्ग से होकर अम्बिकापुर की ओर आ रहा है. इस सूचना पर गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप कुमार एक्का ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देते हुए तत्काल टीम बनाकर बनारस रोड पर चठिरमा बैरियर के पास नाकाबंदी की.
इस दौरान स्विफ्ट डिजायर कमांक सीजी 14 सी 0698 रोककर तलाशी ली गई, जिसमें कार की डिक्की में सवा लाख रुपए कीमत की 10 पेटी अंग्रेजी शराब मिली. शराब को विधिवत्त जब्त कर कोरिया जिला निवासी आरोपी जगरनाथ सिंह आ शिवनारायण सिंह (25 वर्ष) और सूरजपुर जिला निवासी सुनील कुजुर आ फिदुल राम (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया.
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान सिंगरौली, मध्यप्रदेश से तीन-चार बार अवैध अंग्रेजी शराब लाकर शहर में खपाने की बात स्वीकार की. इससे पूर्व ट्रेन से भी जाकर मध्यप्रदेश के कोतमा से अवैध अग्रेजी शराब शहर में लाकर खपाया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार एक्का, सउनि विनय सिंह, प्रआर शत्रुघन सिंह, मनोज मालवीय, आरक्षक किशोर तिवारी, अमृत सिंह, युयांश सिंह पैकरा, उमाशंकर साहू, सुरेश गुप्ता, सैनिक अनिल साहू की सक्रिय भूमिका रही.