रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) की बदनावर पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 74 लाख रुपए की 622 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। बताया जा रहा है कि यह शराब पंजाब से गुजरात की ओर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन और एसडीओपी शेरसिंह भूरिया, टीआई दीपक सिंह चौहान के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह घुरैया की टीम ने एएसआई दिनेश सिंह सिसोदिया, आरक्षक अनिल द्विवेदी, विक्की कुशवाह, राहुल गुर्जर सहित अन्य के साथ घेराबंदी कर फोरलेन पर ग्राम घटगारा के समीप जसपाल ढाबे के निकट रतलाम की ओर से आते हुए आयशर मिनी ट्रक को रोककर तलाशी की। उसमें शराब के कार्टून भरे हुए पाए गए। जिसके परिवहन के बारे में कोई वैध लाइसेंस व अन्य कागजात नहीं थे।
बताया जा रहा है कि शराब तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए वाहन के आगे और पीछे डाक पार्सल लिखा लिया था, ताकि कोई शक न करे। लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ की तो शक होने पर ट्रक की तलाशी ली गई, जिसके बाद मौजूद पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए। अंदर शराब की पेटियां भरी पड़ी थी।
कार स्टंट करना पड़ा भारी: असंतुलित होकर डैम में गिरी थार, लोगों पानी में उतरकर बचाई जान, VIDEO VIRAL
आरोपी चालक प्रदीपकुमार पिता जहाराम चौधरी और अशोक कुमार पिता किसनाराम सोलंकी दोनों निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। ट्रक नं GJ 07 YZ 8850 को पुलिस थाने पर लाया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से शराब की सप्लाई कहां से कहां की जा रही थी। इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus