रीवा. शासन-प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब की तस्करी रूक नहीं रही है. कार्रवाई के बाद भी तस्करी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पानी के टैंकर में शराब की तस्करी का सामने आया है. पुलिस ने तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया.

मामला रीवा के गोविंदगढ़ का

ताजा मामला रीवा के गोविंदगढ़ का है. ग्राम रहट पंचायत के पानी टैंकर में माफिया द्वारा देसी व अंग्रेजी शराब की बोतल भरकर परिवहन किया जा रहा था. इसकी सूचना मुखबीर से मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस को सामने देख टैंकर चालक चलते वाहन से कूदकर भाग गया. चालक के कूदते ही टैंकर तालाब में जा गिरा. पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद टैंकर को तालाब से बाहर निकाला. पुलिस ने शराब तस्करी में लगे फालो वाहन को भी जब्त कर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों से पूछताछ जारी

रीवा एसपी राकेश सिंह ने बताया कि शराब शहडोल से जिगना के रास्ते होते हुए रीवा लाई जा रही थी. टैंकर से 15 बोरी शराब की बोतल जब्त की गई है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.