कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। शहर में दुर्लभ प्रजाति के कछुए की तस्करी पकड़ गई है। पुलिस चेकिंग के बाइक सवार दो युवक बैग छोड़कर भाग गए। बैग के अंदर 17 दुर्लभ इंडियन फ्लैप सेल कछुए मिले।

20 नवंबर महाकाल भस्म आरती: बेलपत्र सुगंधित पुष्पों की माला अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का श्रृंगार, 

दरअसल शहर के डीडी नगर से पिंटू पार्क तिराहे पर यातायात निरीक्षक (Traffic Inspector) अभिषेक रघुवंशी चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान तस्करी का मामला उजागर हुआ। टीआई अभिषेक रघुवंशी ने इसकी सूचना फॉरेस्ट टीम को दी।

मध्यप्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड: शाजापुर सबसे ठंडा 6.4°C, भोपाल-इंदौर समेत 6 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट

वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट में संरक्षित दुर्लभ प्रजाति के कछुए

फॉरेस्ट टीम ने कछुओं को वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट में संरक्षित दुर्लभ प्रजाति का बताया है। कछुए की खरीद फरोख्त पूरी तरह से प्रतिबंधित है। फरार बाइक सवार युवकों के खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। गोला का मंदिर थाना पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H