मनोज अम्बष्ठ, पत्थलगांव। नागलोग के नाम से मशहूर जशपुर जिले में सर्पदंश से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीती रात जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के इंजको में दो सगे भाई-बहन सर्पदंश का शिकार हो गए. जिसमें 3 वर्षीय मासूम अंजनी चौहान की मौत हो गई वहीं 16 वर्षीय सोमस को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी है.

जानकारी के अनुसार रात को खाना खाने के बाद उदेराम चौहान का पुरा परिवार सोने चले गए, मृतक तीन वर्षीय अंजनी और सोलह वर्षीय शोमस जमीन पर सोये थे. रात्रि में सांप ने दोनों को काटा लेकिन गहरी नींद में सो रहे भाई बहन को तब महसूस हुआ. जब जहर उनके शरीर में फैल चुका था पेट दर्द और सिने तकलीफ की शिकायत के बाद परिजनों को जानकारी मिली आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया तब तक अंजनी की मौत हो चुकी थी. भाई शोमस मौत और जिन्दगी के बीच लड़ रहा था अस्पताल पहुंचने के बाद विलंब से ईलाज शुरू हुआ ऐसा आरोप मृतक के पिता उदेराम चौहान ने लगाया है.  कुछ देर में युवक की भी मौत हो गई इस इलाके में आज भी लोग ज्यादातर जमीन में सोते है इस कारण सर्पदंश का शिकार हो जाते है.

 

प्रचार प्रसार के बावजूद लोगों में जागरूकता नही आ पाई है इससे साफ जाहिर होता है की शिक्षा से आज भी लोग दूर है. शासकीय आकडों के मुताबिक जनवरी 2019 से अबतक 90 लोग सर्पदंश का शिकार हुये है. जिसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है.आपको बता दें इलाके में हर साल बड़ी तादाद में सर्पदंश के मामले आते हैं.