बगहा/परवेज आलम। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रिहायशी इलाके में एक विशाल अजगर पहुंचकर डेरा जमाया है। लिहाजा विशालकाय अजगर देख किसानों और ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों के मुताबिक अजगर कुछ दिनों से घरों के पास चहलकदमी कर रहा है। दरअसल वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर एक अजगर सांप हरहा नदी के समीप बोरवल सरेह में पहुंचा है। रोड किनारे खेत में धूप सेंक रहें अजगर को देखने लोगों की भीड़ जुट गई। बहरहाल VTR के बगहा रेंज ऑफिस कों इसकी सूचना दें दी गई है। जिसके बाद अजगर के रेस्क्यू को लेकर वन विभाग की टीम ने भरोसा दिलाया है। बता दें की पटखौली थाना क्षेत्र के बोरवल गोईती इलाके की यह पूरी घटना है जहां पड़री सरेह में अजगर डेरा जमाए हुए है यहीं वजह है की ग्रामीण और किसान खेतों में काम करते वक्त डरे सहमे हुए अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग कर रहें हैं।
किसानों में दहशत फैल गई
जिले में सोमवार की सुबह सनसनी फैल गई। जब ग्रामीणों ने खेत के किनारे धूप सेंकते एक विशाल अजगर को देखा। बोरवल सरेह में हरहा नदी के पास यह अजगर पिछले कुछ दिनों से घरों के आसपास घूमता नजर आ रहा था, जिससे ग्रामीणों और किसानों में दहशत फैल गई। मौके पर जुटी भीड़ ने बताया कि सांप संभवतः वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर यहां पहुंचा है। सूचना मिलते ही लोग चौकन्ने हो गए और वन विभाग को खबर दी गई। VTR बगहा रेंज को जानकारी देने के बाद वन विभाग ने जल्द रेस्क्यू का भरोसा दिलाया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

