बागपत. उत्तर प्रदेश के बदायूं में कुछ महीने पहले चूहे को मारने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्स मनोज कुमार को गिरफ्तार कर थाने से ही बेल दे दी गई थी. अब एक और चौंकाने वाला मामला बागपत से सामने आया है. यहां सांप को मारने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बागपत के छपरौली क्षेत्र के शबगा गांव में हुई इस घटना के संबंध में एक वन रक्षक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने कहा कि आरोपी स्वालीन फरार है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, घटना रविवार रात की है और वन विभाग को इसकी सूचना सोमवार को मिली.
ग्रामीणों के अनुसार, राम शरण नाम के एक ग्रामीण के घर से सांप निकला और स्वालीन ने वहां आकर उसे मार डाला. मंडल वन अधिकारी हेमंत कुमार सेठ ने बताया कि सांप को मारने के आरोप में स्वालीन के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें – चूहे का कातिल गिरफ्तार: पूंछ में डोरी बांधकर नाले में फेंका, फिर थाने पहुंच गया मामला, जानिए फिर कैसे हो गई गिरफ्तारी ?
वन अधिकारी के मुताबिक, मृत सांप की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि उसे कैसे मारा गया, मगर प्रथमदृष्टया लगता है कि उसे कुचल कर मारा गया है. छपरौली के थाना प्रभारी नितिन पांडेय ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक