अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल में सांप निकला। जिससे मरीजों में हड़कंप मच गया। इसके बाद मौजूद स्टाफ ने तुरंत सर्प कैचर को सूचना दी। सर्प कैचर ने ट्रामा सेंटर से सांप का रेस्क्यू किया। इस दौरान सांप ने कई बार सर्प कैचर के हाथ में काटा।
मामला जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर का है। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रामा सेंटर के बाथरूम में सांप छिपकर बैठा था। जैसे ही मरीजों ने देखा तो हड़कंप मच गया। इसके बाद हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ ने सर्प कैचर को जानकारी दी। सूचना मिलते ही सर्प कैचर मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू किया। इस रेस्क्यू के दौरान सांप ने कई बार सर्प कैचर के हाथ पर काटा।
सर्प कैचर के अनुसार, यह सांप पानी में रहने वाला पनीयल प्रजाति का है, जो जहरीला नहीं होता है, लेकिन ट्रामा सेंटर के बाथरूम में सांप दिखाई देने के बाद मरीजों ने कुछ देर के लिए हड़कंप जरूर मच गया था। इस सर्प के निकलने से ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिरकार ट्रामा सेंटर के बाथरूम में सांप कैसे पहुंच गया ? फिलहाल सर्प कैचर ने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर अस्पताल से बाहर कर दिया है।
ये भी पढ़ें: राजधानी में डेंगू का डंक: घनी आबादी वाले इलाकों में बढ़ी मरीजों की संख्या, 565 पहुंचा आकंड़ा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक