बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सिलहरी गांव में स्थित हार्डवेयर की दुकान में रखे लोहे की छड़ गिरने से एक कोबरा सांप घायल हो गया. पीपुल्स फॉर एनिमल्स के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा को जब इस मामले की जानकारी हुई तो वे दुकान पर पहुंचे जहां कोबरा को चोट लगी थी. सांप के घायल होने की जानकारी ईमेल के जरिए विकेंद्र शर्मा ने सुल्तानपुर की सांसद एवं पशुप्रेमी मेनका गांधी को दी तो उन्होंने सीधे तौर पर उसका इलाज कराने का निर्देश दिया। सांसद ने उन्हें इलाज के दिल्ली ले जाने की सलाह दी. Read More- UP Politics : अहमद हमीद अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में होंगे शामिल, RLD को बड़ा झटका

दुकान के भीतर निकला था कोबरा
इसके बाद कोबरा को प्राइवेट टैक्सी से 5 हजार रुपए में इलाज के लिए वाइल्ड लाइफ सेंटर दिल्ली भेजा गया है. इस प्रकरण में सांसद मेनका गांधी ने हस्तक्षेप किया था, जिसके बाद दिल्ली की वाइल्ड लाइफ एसओएस संस्था उपचार के लिए तैयार हुई. जिले में इस तरह का यह पहला मामला बताया जा रहा है.

5 हजार की टैक्सी से दिल्ली गया सांप
पीएफए के अध्यक्ष विकेंद्र ने पांच हजार रुपए में दिल्ली तक सांप को ले जाने के लिए टैक्सी बुक की. उन्होंने बताया कि उनके दो स्वयंसेवक कोबरा को दिल्ली लेकर गए. संस्था ने उस सांप को रिसीव कर अपने पास रख लिया और उसका इलाज किया जा रहा है. सांप के सही होने के बाद वाइल्ड लाइफ की टीम उसे जंगल में रिलीज कर देगी. इसकी सूचना और वीडियोग्राफी उसे भर्ती कराने वालों को भेजने की बात भी वहां के जिम्मेदारों ने कही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक