मनोज यादव, कोरबा। कोरबा के शारदा विहार फाटक के पास बीती रात उस समय यातायात व्यवस्था चरमरा गई, जब 7 फीट लंबा अजगर रोड पार करने लगा. फिर क्या था, दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई. इस पर कुछ लोगों ने स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दी, जिसने बिना देरी किए अजगर का सफल रेस्क्यू किया.
जानकारी के अनुसार, शहर के व्यस्ततम सड़क पर अजगर को देखकर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने लगी. लोग गाड़ी रोककर नजारा देखने लगे. स्थिति को देखते हुए कुछ लोगों ने जितेन्द्र सारथी को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तत्काल अपने टीम के सदस्यों को रवाना किया. भीड़ को नियंत्रित करते हुए टीम ने बीना देरी किए अजगर का सफल रेस्क्यू किया.
अजगर के रोड से हटने के साथ ही भीड़ के छंटने से यातायात व्यवस्था दुरुस्त हुई. लोगों ने अजगर को बिना कोई नुकसान पहुंचाए रेस्क्यू किए जाने पर जितेन्द्र सारथी और उनकी टीम की प्रशंसा की. जितेन्द्र सारथी ने बताया कि बारिश के बाद 2 दिनों में ही 42 सांप अभी तक रेस्क्यू कर चुके हैं. जानकार बताते हैं इस वर्ष अधिक मात्रा में सांपों की निकलने की घटना बढ़ेगी.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें