Snake Rescue Video : मनोज यादव, कोरबा। शहर के कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग पर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां एक रैट स्नेक (Rat Snake) पानी पीने की कोशिश में गलती से कोल्ड ड्रिंक के खाली कैन में अपना मुंह फंसा बैठा। सड़क किनारे कैन में फंसे सांप को देख लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत Reptile Care and Rescuer Society (RCRS) की टीम को सूचना दी।

सूचना मिलते ही RCRS अध्यक्ष अविनाश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह सांप करीब 5 फीट लंबा था और लोकल भाषा में इसे धामन सांप कहा जाता है। यह जहरीला नहीं होता, लेकिन अलग-अलग रंगों में पाया जाता है और इसका आकार काफ़ी बड़ा होता है।

अविनाश यादव ने बताया कि उन्होंने पूरी स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया और बड़ी सावधानी से कैंची की मदद से कैन को काटकर सांप का सिर सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। तब जाकर सांप ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू के दौरान ध्यान रखा गया कि कैन के धारदार किनारों से सांप को कोई चोट न पहुँचे। सफल रेस्क्यू के बाद सांप को जंगल के खुले क्षेत्र में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।
स्थानीय निवासी, जिनके घर के सामने यह घटना हुई, उन्होंने ही समय रहते स्नेक कैचर को सूचना दी। उन्होंने देखा कि सड़क किनारे कोल्ड ड्रिंक के डिब्बे में एक सांप फंसा हुआ था और इधर-उधर भाग रहा था। अगर समय पर सूचना नहीं दी जाती, तो वह सड़क पर जाकर किसी वाहन की चपेट में आ सकता था। उनकी सतर्कता से सांप की जान बची।
देखिये वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

